Breaking News

दिल्ली@ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर की चिंता दूर, आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म

Share

दिल्ली 2 जनवरी 2024(ए)। हिट एंड रन को लेकर नए कानून के खिलाफ आक्रोश के बीच जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ट्रांसपोर्टर्स ने देशव्यापी हड़ताल की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने उनके साथ बैठक की। बैठक और वार्ता का नतीजा भी तत्काल देखने को मिला। अब ट्रांसपोर्टर तत्काल ड्यूटी पर लौटेंगे। इससे पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा,हमने आज अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
नए कानून की धारा के तहत अभी
कार्रवाई नहीं होगी..

अजय भल्ला ने कहा,सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून और जुर्माने के प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा,भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श किया जाएगा। ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर की चिंताओं को सुनने के बाद ही अंति निर्णय लिया जाएगा।
बैठक के बाद ट्रांसपोर्टर क्या बोले…
अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस (्रढ्ढरूभ्ष्ट) के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने गृह सचिव के साथ बैठक के बाद गतिरोध खत्म करने की अपील की। उन्होंने ड्राइवरों से कहा,आप सिर्फ हमारे ड्राइवर नहीं, सैनिक हैं। हम नहीं चाहते कि आप किसी भी असुविधा का सामना करें।
खुद गृह मंत्री शाह से मिला आश्वासन…
उन्होंने कहा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया है कि सरकार,कानून के तहत 10 साल की सजा और जुर्माने के प्रावधान पर रोक लगाएगी। अमृत लाल मदन के मुताबिक अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस की अगली बैठक तक कोई कानून लागू नहीं किया।
फिलिंग स्टेशन पर लग रहीं लंबी लाइनें
मंगलवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल पंपों पर कार,दोपहिया और तिपहिया वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। लोग अपनी गाड़ी के टैंकों को फुल करवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग पेट्रोल और डीजल को स्टोर करने के लिए जेरी कैन में भी ईधन ले रहे हैं। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक, डंपर और बस ड्राइवरों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है और ड्राइवर इस मांग को लेकर अब सड़कों पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख ट्रकों के पहिए थम गए है। राजस्थान,यूपी,एपी,हरियाणा,जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र,गुजरात,छाीसगढ़,पंजाब और उाराखंड में आज हालात बिगड़ सकते हैं। कई राज्यों में प्रदर्शन की वजह से पेट्रोल-डीजल, गैस और सजी समेत रोजाना की जरुरतों काफी प्रभावित हुई हैं।
गैस सिलेंडर की आपूर्ति ठप्प
उधर,त्रिवेणीपुरम झूंसी स्थित इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट से जुड़े टैंकर व ट्रक चालकों की हड़ताल से दो दिनों से प्रयागराज समेत गोरखपुर,आजमगढ़,सोनभद्र,प्रतापगढ़,जौनपुर,भदोही व कौशांबी में गैस सिलेंडर की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इस प्लांट से प्रतिदिन करीब चार सौ ट्रकें प्रतिदिन विभिन्न जनपदों को जाती हैं। इसके अलावा, बॉटलिंग प्लांट में नागपुर व कोलकाता से आने वाले टैंकर भी नहीं पहुंचे। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र, नासिक, छाीसगढ़, मप्र, अमरावती, उाराखंड समेत अन्य राज्यों के साथ ही उप्र प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सजी व फल लेकर आने वाली ट्रकें भी बेहद कम हो गई हैं।
पेट्रोल-डीजल के बाद शुरू हुई दूध की किल्लत, कई स्थानों पर सब्जियों की सप्लाई प्रभावित
मध्य प्रदेश,राजस्थान,समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने की खबरें हैं। यहां लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। फल,सजी,दूध, कृषि के सामानों की सप्लाई प्रभावित हो रही है। कई जगह प्रशासन ट्रांसपोटर्स से संपर्क कर आपूर्ति बहाल करवाने में लगा है। ट्रांसपोर्ट बॉडी के मुताबिक एक दिन के हड़ताल से करीब 120 से 150 करोड़ के कारोबार पर असर होता है. ऐसे में 3 दिन की हड़ताल से 450 करोड़ के नुकसान की आशंका है. इस हड़ताल की वजह से देश भर में महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. बड़ी संख्या में मुंबई वालों को अपनी पसंदीदा सुबह की चाय और बच्चों के लिए दूध के बिना काम चलाना पड़ा। कुछ क्षेत्रों में डिलीवरी सुबह 10 बजे या उसके बाद बहुत देर से हुई। मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एमएमपीए) के अनुसार, महाराष्ट्र के भीतरी इलाकों, गुजरात, मध्य प्रदेश में सहकारी समितियों या खेतों और मुट्ठी भर कॉरपोरेट्स से दूध ले जाने वाले अधिकांश ट्रकों को रोक दिया गया। दूध कोल्हापुर,सांगली,नासिक,सतारा (महाराष्ट्र),इंदौर,देवास (दोनों मध्य प्रदेश) या आनंद,बनासकांठा,सूरत और मेहसाणा (सभी गुजरात) जैसे जिलों से प्रतिदिन इंसुलेटेड टैंकरों में मुंबई लाया जाता है।
लोगों ने नोक-झोंक भी की
पेट्रोल व डीजल लेने के लिए दोपहर एक बजे से पंपों पर ऐसी भीड़ जुटी कि लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी। वाहन में पहले तेल भरवाने को लेकर बाई का बाग, मानसरोवर, बिजली घर, सिविल लाइंस में पेट्रोल पंप कर्मियों से कुछ लोगों ने नोक-झोंक भी की। शाम होते-होते हालात ऐसे हो गए कि पेट्रोल पंप के बाहर सड़क तक वाहनों की कतार लग गई। इससे आवागमन बाधित होने लगा। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे लोगों से वाहनों को कतारबद्ध करवाया।
लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार,राष्ट्रव्यापी ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल पर बोले राहुल गांधी
केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे देश में ट्रक चालकों की हड़ताल जारी है। जिसकी वजह से कई राज्यों में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं दूध की आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो कहीं तेल और सçजयों की कमी हो गई है। अब इस हड़ताल को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की आत्मा पर केंद्र लगातार प्रहार किया जा रहा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है। जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे तो तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़,ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं। राहुल ने आगे लिखा, सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी जीवनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। और साथ ही, इस कानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ ‘वसूली तंत्र’ को बढ़ावा दे सकता है। लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार ‘शहंशाह के फरमान’ और ‘न्याय’ के बीच का फर्क भूल चुकी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply