अंबिकापुर, 02 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में पदस्थ उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। मंगलवार को एसपी सुनील शर्मा ने स्टोर सेरेमनी का आयोजन कर ओमप्रकाश यादव को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर शुभकामनाएं दी है। एसपी ने निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को विभाग द्वारा प्रदा नये दायित्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएं दी है। इस दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे।
