अंबिकापुर,@जिम्मेदार नागरिक पांच गरीब बच्चों की शिक्षा का भार वहन कर ले तो शिक्षा के क्षेत्र में विकसित भारत का लक्ष्य संभव

Share

अंबिकापुर,02 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन सोमवार को किया गया। सेमीनार का विपषय था ‘विकसित भारत 2047 वाईस ऑफ युथ’। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अशोक ङ्क्षसह ने की। इस दौरान कुलपति ने कहा कि भारत देश का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक अपने संरक्षण में यदि पांच गरीब बच्चों की शिक्षा का भार वहन कर ले तो वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही अपने क्षेत्र में स्थापित विश्वविद्यालय को नई उंचाई एवं गति प्रदान करने हेतु समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आवाहन किया। विकसित भारत कार्यक्रम के उप नोडल अधिकारी डॉ. जुनौद खान एवं उप नोडल अधिकारी हरिशंकर प्रसाद टोंडे द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विकसित भारत के विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान कम्प्यूटर सांईस विभाग की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा संजना द्वारा कविता के माध्यम से विकसित भारत के उपर अपने विचार प्रस्तुत किया। इस दौरान विधि विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक समन नारायण, फार्मेसी विभाग के सहायक प्राध्यापक आनंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply