कोरबा,@पुलिस अधीक्षक के समझाइश के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे टैंकर चालक पुनः लौटे काम पर

Share


कोरबा,31 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। भारतीय न्याय संहिता 2023 नए कानून के अंतर्गत हिट एंड रन को लेकर कानून में संशोधन किए जाने की खबर के बाद गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में टैंकर चालकों ने 30 दिसंबर से काम छोड़ कर इस कानून में हुए बदलाव को लेकर विरोध जताया था। जिन्हें विरोध नहीं करने की समझाइश देने बीते कल को कटघोरा नायब तहसीलदार सहित दर्री पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं निकल सका। जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला आज स्वयं आईओसीएल गोपालपुर पहुंचे और टैंकर मालिकों को बुलवाकर समझाइश दिया । जिसके बाद विरोध कर रहे ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर डीजल पेट्रोल परिवहन करने अपने अपने टैंकरों को लेकर उक्त गंतव्य की ओर निकले। इस दौरान दर्री अनुभाग पुलिस थाना के प्रभारीगण,कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह,जिला खाद्य अधिकारी जे के सिंह मौके पर मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से ड्राइवरों को नए कानून में हुए संशोधन को लेकर कुछ गलतफहमी फैली हुई थी जिसके कारण उनके द्वारा विरोध किया जा रहा था,जिन्हें उक्त कानूनों के बारे सही जानकारी देकर उनके गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया के यह कानून उन लोगों के लिए है जो हादसा होने के बाद भी सूचना नहीं देते और मौके से भाग जाने जैसा गैर जिम्मेदाराना हरकत करते है ,उनके लिए ये कानून है और इसमें सिर्फ टैंकर चालक ही नहीं हर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन चालकों पर यह कानून लागू होगा । उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा के जिसने भी नए संशोधित कानून को लेकर चालकों में गलतफहमी फैलाई है उसकी जांच की जाएगी एवं दोषियों पर होगी कार्यवाही ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply