अंबिकापुर,31 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अम्बिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई द्वारा ग्राम परसोडी खुर्द में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला,राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय समन्वयक सह जिला संगठक डॉ. एस एन पांडे,प्राचार्य प्रो.विनय कुमार सनमानी, प्रो.संदीप कुशवाहा द्वारा किया गया। ग्राम परसोड़ी खुर्द ग्राम सरपंच अरविंद राम मिजं, माध्यमिक शाला परसोडी खुर्द के प्रधान पाठक महेंद्र कुमार यादव, शा.प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जहरु राम पैकरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सबसे पहले ग्रामीणों के जागरूकता हेतु गली, पारा एवं मोहल्लों में प्रभात फेरी किया गया। स्वयंसेवकों ने समाज में युवाओं की भूमिका को बताते हुए एवं गांव में अनेक प्रकार की कुरीतियों को देखते हुए जैसे नशा मुक्ति,साक्षरता,स्वच्छता ,बाल श्रम,बाल विवाह, महिला-उत्पीडऩ,दहेज प्रथा,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी बातों पर गांव में काम किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …