अंबिकापुर,31 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। साल 2023 को अलविदा कह नए साल 2024 का जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। नए साल के स्वागत के लिए युवाओं-बच्चों में खासा उत्साह है। साल 2023 के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ी, यहां उन्होंने जमकर मस्ती की।
आलम यह रहा कि 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से शुरू हुआ सेलिब्रेशन यही वजह है कि ज्यादातर लोग इसका सेलिब्रेशन सुबह तक जारी रहा। वहीं पिकनिक की बात करें तो पिछले कई दिनों से ही जिले के ट्यूरिस्ट स्पॉट में जमकर सैलानी उमड़े। नए साल की पहली तारीख यानी सोमवार को भी जमकर भीड़ रहेगी। इसके लिए पुलिस की टीम तैयारी कर रखी है। बीते वर्ष 2023 को विदा कर वर्ष 2024 के स्वागत को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने तरीके से जश्न में डूबे हुए हैं। साल के आखिरी दिन पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं शहर में भी युवाओं ने केक काटकर व अन्य कार्यक्रमों के जरिए नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया। साल के आखिरी दिन जैसे-जैसे शाम ढलती गई, लोगों का उत्साह बढ़ता ही गया। विशेषकर युवा नए साल के स्वागत में अपनी ही धुन में नजर आए। वहीं नए वर्ष पर सरगुजा पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। किसी प्रकार को कोई व्यावधान उत्पन्न न हो इसके लिए शहर के 17 स्थानों को चिन्हांकित किया गया है। जहां पुलिस बल तैनात रहेगी। सोमवार को नए साल के पहले दिन गार्डन्स के साथ ही मंदिरों में भीड़ रहेगी। लोग अपने दिन की शुरुआत देव दर्शन के साथ करेंगे। इससे शहर के महामाया मंदिर, देवी मंदिर, साईं मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचेंगे। वहीं मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद व ईसाई समाज के लोग गिरजाघरों में प्रार्थना कर नए साल की शुरूआत करेंगे। इसके बाद पार्टी और पिकनिक का दौर चलेगा। वहीं शहर के गार्डन, पार्क, पिकनिक स्थलों पर भीड़ रहेगी। लोग परिवार के साथ नए साल के पहले दिन को खास बनाने जश्न मनाएंगे।
इन स्थानों पर रहेगी पिकनिक की भीड़
मैनपाट में नए साल के स्वागत का जश्न 25 दिसंबर से ही शुरू हो गया है। लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने व घूमने आ रहे हैं। मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, उल्टा पानी, जलजली, मेहता प्वाइंट, परपटिया सनसेट, बूढ़ानाग सहित अन्य स्थानों पर नए साल के पहले दिन भीड़ रहेगी। इसके अलावा सरगुजा संभाग के अमृतधारा, रकसगंडा, सारासोर, कुमेली घाट, घुनघुट्टा, कुंवरपुर डेम, तातापानी, चेंद्रा जलप्रपात सहित अन्य पिकनिक स्पॉट्स पर लोग पहुंच रहे हैं।
दुर्घटना से बचने दी
जा रही समझाइश
नए वर्ष 2024 का स्वागत के लिए लोग काफी उत्साह हैं। उत्साह के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और लोगों को समझाइश दी जा रही है कि नए वर्ष में वाहनों का प्रयोग सतर्कता के साथ करें जिससे की दुर्घटना से बचा जा सके।
