बिलासपुर,30 दिसम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में एक तरफ युवा बेरोजगारी से परेशान है वहीं बरोजगारों को नौकरी दिलाने का लालच दे ठग अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक ठगी की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पुलिस आरक्षक पंकज शुक्ला ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 21 बेरोजगार युवकों से करोड़ो की ठगी की है। इस सिलसिले में आरोपी पुलिस आरक्षक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
