कोरबा,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कल वर्ष 2023 का आखरी दिन होगा तो वहीं वर्ष 2024 का आगमन। इस वर्ष की विदाई एवं नए वर्ष के आगमन के मौके पर जश्न के रूप में मनाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से इंतजाम करने लगे हैं। जिसके कारण प्रमुख पर्यटन केंद्रों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसे में कोई दुर्घटना ना हो और आम लोग बेहतर तरीके से इस जश्न को मना सके, इसके लिए पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने विशेष पहल की है। जिले के प्रमुख स्थान और पर्यटन केंद्रों में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। साथ ही जवानों को सख्त हिदायत दिया गया है के यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब पीकर वाहन चलढ्ढते या शराब लेकर जाते हुए पाया गया तो लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाए। यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो उनकी गाड़ी सीधे एक सप्ताह के लिए जप्त की जाएगी। इसी तरह शहर में भी कोई बाइक व चार पहिया वाहन में शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को फरमान जारी कर दिया है और पर्यटन केंद्रों में भी पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश के बाद यातायात पुलिस भी आ गई है एक्शन मोड में । शहर के अलग-अलग चौक चौराहों मे यातायात एएसआई मनोज राठौर एवं उनकी टीम द्वारा लगातार वाहनों की जांच किया जा रहा है साथ ही तीन सवारी बैठाकर फर्राटे भरने वाले, बिना हेलमेट के बाइक दौड़ने वाले,शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए की जा रही कार्यवाही।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …