Breaking News

कोरबा,@श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने पत्रकारों के प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान

Share


कोरबा,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व.विजय शर्मा की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों के बच्चों का विजय शर्मा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत प्रतिभावान बच्चों का कोरबा विधायक एवं वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन,कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल,हरिभूमि छाीसगढ़ एवं आईएनएच के एडिटर डॉ. हिमांशु द्विवेदी एवं स्व.विजय शर्मा की धर्मपत्नी कविता शर्मा के हाथों से यह सम्मान सभी प्रतिभावान बच्चो को किया गया । इस दौरान प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्तिपत्र एवं शिल्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस सम्मान को पाकर प्रतिभावान बच्चों के चेहरों पर एक अलग से ही मुस्कान के साथ साथ आर्थिक उत्साह दिखा द्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोरबा विधायक और प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह समारोह बहुत ही प्रशंसनीय है ।इस तरह के आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों के सम्मान से उनका उत्साह और भी बढ़ता है और पढ़ाई के प्रति पूर्ण लगन और प्रगाढ़ की वृद्धि होती है, जिससे बच्चों की प्रतिभा और भी ज्यादा निखरती है साथ ही अभिभावकों में भी काफी उत्साहवर्धन होता है। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि, कोरबा प्रेस क्लब की अच्छी गतिविधियों के वजह से यह संगठन पूरे प्रदेश में एक अलग ही पहचान बनाई है, साथ ही इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों की प्रतिभा और भी ज्यादा निखरती है एवं सम्मान पाकर बच्चों में शिक्षा के प्रति और भी ज्यादा रूझान बढ़ता है। विजय शर्मा प्रतिभावान सम्मान समारोह कार्यक्रम में बालको के कंपनी संवाद अधिकारी श्री प्रखर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व सभी अतिथियों एवं प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं अगरबाी जलाकर पूरी निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों के साथ उनके परिजन सहित जिला पार्षद नरेंद्र देवांगन, दुष्यंत शर्मा, नरेन्द्र पाटनवार, वैभव शर्मा, लक्ष्मण श्रीवास, आदि मौजूद रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply