Breaking News

मैनपाट@दो हजार रुपए दोगे तभी मिलेगा जन्म प्रमाणपत्र

Share

मैनपाट,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। लोक सेवा केन्द्र के निजी कर्मियों के द्वारा कथित तौर पर जन्म,मृत्यु , जाति,निवास प्रमाण पत्र के नाम पर उगाही शुरू कर दिए जाने से परेशान अभिभावक अब मुखर होने लगे हैं और ऐसे वसुलीबाज निजी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी उठने लगी रही। ताजा मामला विकासखंड मुख्यालय मैनपाट के लोक सेवा केन्द्र का है। आरोप है कि कतिपय निजी कर्मियों के द्वारा पहले तो प्रमाण पत्र लम्बे समय तक लटकाया गया, जब परेशान अभिभावकों ने नाराजगी जताई तो प्रमाण पत्र के एवज में दो हजार रूपए वसूल लिया। यह मामला जब सीतापुर के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो तक पहुंचा तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए एफआईआर कराने की बात कही है। तहसीलदार प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र का संचालन प्राइवेट कर्मचारी करते हैं , इन कर्मचारियों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत आई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी । ग्राम पंचायत सरभंजा निवासी अनिमा लकड़ा पति सुनील बघेल ने इस संबंध में तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पुत्री जारिया और रिया के जन्म प्रमाण पत्र के लिए तहसील के लोक सेवा केन्द्र में आवेदन किया तो इसके एवज में एक कर्मचारी ने उनसे दो हजार रुपए की मांग कर दी। अनिमा ने ज्ञापन में लिखा है कि उन्होंने यह बात पति को बताई, कर्मचारी के द्वारा उसकी पत्नी के खाते में फोन पे के माध्यम से दो हजार रुपए भेजने कहा गया। जिससे यह राशि कर्मचारी की पत्नी के खाते में जमा किया गया। अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी संबंधित कर्मचारी के खिलाफ जन्म, मृत्यु, जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में संबंधित कर्मचारी से संपर्क नही हो पाने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply