दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी है फरार
बलरामपुर,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत क्रेशर संचालकों के बीच मारपीट का मामल सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार व एक आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार अभय जायसवाल ने राजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज मुंशी सचिदानंद सिंह का फोन आया और बोला की अजय अग्रवाल का ट्रेक्टर आया है डस्ट लोड करवाया है पैसा मांगने पर गाली गलौज कर रहा है तब मैं अजय अग्रवाल को फोन लगाया बोला कि गाली गलौज क्यों कर रहे हो तो अजय अग्रवाल बोला कि तुम्हारे घर के सामने हूं तो मैं दरवाजा खोल कर जैसे ही निकला तब अजय अग्रवाल मेरे घर में घुसकर मुझे देखते ही गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगा तब मेरा भाई सतीश आया बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा मेरे घर वाले आये तब मुझे छुडाये कुछ समय पश्चात अजय अग्रवाल का भाई राजेश अग्रवाल एक मोटर सायकल में खुटनपारा के अश्मित गुप्ता के साथ घर के सामने आये और हम दोनों भाई के ऊपर गाडी चढ़ाने का प्रयास किया हम दोनों भाई बड़ी मुश्किल से बच पाये मेरे घर वाले और आसपास के लोग बीच बचाव किये। राजेश अग्रवाल उस समय पिस्टल रखा था जो बीच बचाव में वहीं पर गिर गया जिस गाडी से आये थे उस गाडी की चाभी गिर गयी थी मारपीट करने से मुझे और मेरे भाई को चोटें आई है जिस पर राजपुर में थाने में आरोपी अजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल अश्मित गुप्ता के विरुद्ध 294 323 506 452 (25) आर्म्स एक्ट (34) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी अजय अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल निरुद्ध किया गया वहीं राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया की फरार आरोपी अश्मित गुप्ता की पतासजी की जा रही हैं। आरोपी अजय अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल के विरूद्ध युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया हैं ग्राम डिगनगर में अजय और राजेश के द्वारा अवैध क्रेशर का संचालन किया जाता हैं साथ ही ग्रामीणों के जमीन को कजा भी किया जाता हैं जिस सम्बन्ध में दो दिन का अवसर प्रदान करते हुए जवाब प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया हैं।