बिश्रामपुर@ओबी पहाड़ी से उतरकर कोयला चोरी करना कभी भी भयंकर हादसे का बन सकता है कारण

Share

  • बिश्रामपुर,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की अमेरा ओपनकास्ट परियोजना सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत संचालित हैं। इस खदान से साल 2010 में कोयला उत्पादन शुरू किया गया था। इसके लिए साल 2001 में सीबी एक्ट के तहत ग्राम अमेरा, परसोढ़ी कला, कटकोना व पुहपटरा की 664.189 हेक्टेयर शासकीय, निजी व वनभूमि का अधिग्रहण किया गया था। प्रथम चरण में प्रबंधन ने अमेरा गांव की 198.295 हेक्टेयर भूमि का अधिपत्य लेकर साल 2010 में कोयला उत्पादन शुरू किया था। उसके बाद परसोढी कला के भूस्वामियों से अधिग्रहित भूमि का आधिपत्य नही मिल पाने की वजह से साल 2018 से उक्त खदान से कोयला उत्पादन पूरी तरह बन्द है। अमेरा खदान से पुनः कोयला उत्पादन प्रारंभ करने की कोशिशों के बीच प्रबन्धन ने खदान से ओबी उत्पादन व कोयला उत्पादन करने अहमदाबाद गुजरात की मेसर्स सीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सात साल के लिए 795 करोड़ में अनुबंध किया है।
    सारी तैयारी कर ली गई है और कुछ दिनों में उत्पादन चालू होने की संभावना है।
    यह सच है कि समूह बनाकर ग्रामीण महिला पुरुष अमेरा खदान में जबरन घुसकर भारी मात्रा में कोयला चोरी कर रहे है। विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते है। ओबी पहाड़ी से उतरकर कोयला चोरी करना कभी भी भयंकर हादसे का कारण बन सकता है। हमने इस संबंध में एसपी को भी अवगत करा कोयला चोरी पर अंकुश लगाने कारगर कार्रवाई करने की गुजारिश की है।
    अजय तिवारी
    जीएम विश्रामपुर क्षेत्र

Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!