अंबिकापुर@लुन्ड्रा वन परिक्षेत्र में 27 हाथियों के दल सक्रिय,5 ग्रामीणों के घर को किया क्षतिग्रस्त

Share


अंबिकापुर,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। लुन्ड्रा वन परिक्षेत्र में 27 हाथियों के दल ने शुक्रवार की रात ग्राम बांसा में चार से पांच ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल ग्राम बांसा से होते दूसरी ओर जा रहे थे, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उनके मार्गों को डाइवर्ट करने की कोशिश की जिससे नाराज हाथियों का दल वापस ग्राम बांसा में आ गया और कई ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया। हाथियों का दल अभी अंबिकापुर एवं लुन्ड्रा वन परिक्षेत्र के बॉर्डर क्षेत्र बुलगा के समीप उदारी के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। लुन्ड्रा वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में लगी हुई है। वही अंबिकापुर वन परिक्षेत्र की टीम भी अलर्ट मोड में है क्योंकि हाथियों का दल अगर उदारी जंगल से चेंद्रा जंगल की ओर मार्ग बदल लेते हैं तो वह अंबिकापुर शहर के काफी करीब पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि जंगली हाथियों का दल गत 6 दिनो पूर्व धौरपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया था। धौरपुर के डंडगांव जंगल में कई दिनों तक रहने के बाद हाथियों का यह दल गत शुक्रवार की सुबह से ही चेन्द्रा रनघाघ पहुंचा था। शाम को हाथियों का यह दल बांकी डैम के नजदीक पहुंच गया था। उसके बाद यह दल ग्राम बांसा की ओर चला गया था। बांसा की ओर से हाथी निकल रहे थे कि वहां के ग्रामीणों ने हाथियों का रास्ता रोक दिया और उन्हें दूसरी ओर खदेडऩे लगे। जिससे नाराज हाथियों का दल वापस ग्राम बांसा आ गया और ग्राम में 4-5 ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया। हाथियों के दिल ने अब तक लुन्ड्रा वन परिक्षेत्र में कई एकड़ फसलों को भी नुकसान पहुंचा है जिसके आकलन में वन विभाग जुटी हुई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply