रायपुर@सामूहिक आत्महत्या को लेकर बीजेपी पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष दीप बैज का तंज

Share


रायपुर,29 दिसम्बर 2023 (ए)।
राजधानी में कल हुए सामूहिक आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा के सरकार बनने के बाद प्रदेश में आत्महत्या बढ़ी है। इसका कारण है मोदी सरकार की महंगाई और बेरोजगारी।दीपक बैज ने कहा, भाजपा की सरकार से हमारे प्रदेश की जनता हतोत्साहित है। गंभीर मामला होगा तो इस पर हम जांच कमेटी गठित करेंगे। हमारी सरकार में एक बटन दबाने के बाद हितग्राहियों को पैसे जाते थे। भाजपा की सरकार बनने के बाद लाभ मिलना बंद हो गया है। यही लोगों के आत्महत्या का कारण है.। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नही पहुंच पा रही है। इसी निराशा के कारण लगातार आत्महत्या बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि,कल रायपुर के मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में पति-पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली थी. तीनों ने घर के कमरे में फांसी लगा ली।


राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में सामने आएं सामूहिक आत्महत्या के पीछे की वजहें स्पष्ट होती नजर आ रही हैं। पुलिस और एफएसएल की टीम के हाथ मृत परिवार का एक सुसाइड नोट हाथ लगा है जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजहों का खुलासा किया है। हालाँकि पुलिस की तरफा से वजहों की पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो पूरे परिवार ने यह आत्मघाती कदम पैसों की तंगी के चलते उठाया है।गौरतलब है कि रायपुर के चंगोराभाठा बीएसयूपी मकान से उठ रही तेज सड़ांध के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना टिकरापारा पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस जब भीतर दाखिल हुई तो नजारा देखकर वह भी दंग रह गए। कमरे में तीन लोगों के शव फंदे पर झूल रहे थे। तीनों ने एक ही नायलोन की रस्सी से आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने वालों में लखन लाल सेन पिता भोकराम सेन (48), मृतिका रानू सेन पति लखन लाल सेन (42) और मृतिका पायल सेन पिता लखन लाल सेन (14) शामिल थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply