रायपुर,29 दिसम्बर 2023 (ए)। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चार बार सासंद रह चुके विष्णुदेव साय अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय अपने क्षेत्र पहुंचे और यहां आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम साय ने पहली बार अपने स्कूटर में पहुंचने के बाद कहा कि, सीएम बनने के बाद आज पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचा हूं। ग्रामीणों ने बेहद आत्मीयता से मेरा स्वागत किया है मैं उनका आभारी हूं।
इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने भुइयां पानी गांव में बिरहोर आदिवासियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि, रायगढ़ जिले में बिरहोर जाति के सिर्फ 1100 लोग हैं। राष्ट्रपति के ये दत्तक पुत्र कहे जाते हैं, पूरे प्रदेश में इनकी संख्या भी बेहद कम है। योजना के तहत इनका राशन कार्ड बन रहा है, इन्हे गैस सिलेंडर दिया जा रहा है, आधार कार्ड बन रहा है। 5 जनवरी तक उनके सारे डॉक्यूमेंट बन जाएंगे। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि, हम 500 में ही गैस सिलेंडर देंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …