बैकुण्ठपुर,@पूर्व विधायक प्रतिनिधि व वर्तमान कांग्रेस के जिला महामंत्री फिर फंसे परेशानी में…घर से 530 बोरी अवैध धान हुआ जब्त

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। पूर्व विधायक प्रतिनिधि फिर परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं और इस बार उनके ऊपर 530 बोरी अवैध धान को दूसरे किसान के सहकारी समिति खाते में खपाने की तैयारी थी जिसकी सूचना प्रशासन को मिली और उनके घर से 530 बोरी धान जब्त कर उनके वाहन सहित धान को पुलिस थाने भेजा गया प्रशासन द्वारा। कार्यवाही एसडीएम बैकुंठपुर के द्वारा की गई वहीं यह कार्यवाही अल सुबह की गई। यह वही पूर्व विधायक प्रतिनिधि हैं जिनके ऊपर कांग्रेस शासनकाल के दौरान भी कई बार कोटे के चावल की अफरा तफरी का आरोप लगा था लेकिन उस समय यह कार्यवाही से इस लिए बच निकलते थे क्योंकि यह तत्कालीन विधायक बैकुंठपुर के प्रतिनिधि थे और कहीं न कहीं उन्हे सत्ता का संरक्षण मिलता था। सत्ता जाते ही उनके ऊपर की गई कार्यवाही को भले ही आज द्वेष की कार्यवाही कहें कुछ लोग लेकिन पूर्व विधायक प्रतिनिधि का काम ही राशन धान की कालाबाजारी का है और यह लोग भी जानते हैं। वैसे कांग्रेस नेताओं पर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है इसके पहले एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता के राइस मिल पर प्रशासन ने छापा मारा था जहां से भी अवैध धान बरामद हुआ है और कार्यवाही की गई है जिसमे राइस मिल को फिलहाल सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम बैकुंठपुर अंकिता सोम जिन्होंने कार्यवाही की है उनके अनुसार पूर्व विधायक प्रतिनिधि वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री कोरिया रामकृष्ण सही के घर से 530 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। जिसमे से 140 बोरी धान रामकृष्ण साहू सहकारी समिति भेजने की फिराक में था इसलिए वह धान उसके पिकप में ही लदा हुआ था वहीं 390 बोरी धान घर में बरामद किया गया। 140 बोरी धान पिकअप सहित थाने के सुपुर्द किया गया वहीं 390 बोरी धान उसके घर में ही सील करके बंद कर दिया गया।
दूसरे किसान के खाते में बेचा जाना था धान,अपने खाते की लिमिट पार कर चुके थे पूर्व विधायक प्रतिनिधि
पूर्व विधायक प्रतिनिधि वर्तमान में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया रामकृष्ण साहू के घर से जो 530 बोरी धान जब्त किया गया है वह एक अन्य किसान के सहकारी बैंक खाते में बेचा जाना था।किसान जिसके नाम से अवैध तरीके से धान बेचने की तैयारी में थे पूर्व विधायक प्रतिनिधि उसका नाम विकास पण्डो बताया जा रहा है।
पूर्व विधायक के कार्यकाल में खुलेआम जारी था रामकृष्ण साहू का अवैध धान चावल कारोबार,सरकार के जाते ही आए गिरफ्त में
पूर्व विधायक के कार्यकाल में उनका प्रतिनिधि बनकर रामकृष्ण साहू ने जमकर धान चावल का अवैध कारोबार किया था। उस समय सत्ता का जिस तरह उन्होंने इस काम में उपयोग किया वह बात किसी से छिपी हुई नहीं है। सत्ता जाते ही रामकृष्ण साहू के ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई है और माना जा रहा है की प्रशासन भी इस मामले में पहले से ही तैयार था क्योंकि कांग्रेस शासन काल में रामकृष्ण साहू प्रशानिक अधिकारियों पर तत्काल दबाव डलवाते थे और मनमर्जी से काम करते थे जिसके कारण प्रशासन भी उनसे परेशान था।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि पर पूर्व में भी लगा चुका का उचित मूल्य दुकानों से सांठगांठ कर चावल में हेरा फेरी का आरोप
सुतरोबकी माने तो पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहू चावल क्रय विक्रय करने का काम वर्षों से करते आ रहें हैं ऐसा ग्रामीणजनों का कहना है ग्रामीणजनों ने यह भी बताया कि पूर्व विधायक प्रतिनिधि का पूरे क्षेत्र में सभी उचित मूल्य की दुकानों से जबरदस्त सेटिंग है वह लगातार सोसायटी के चावल का खरीदी बिक्री करते आ रहें हैं, आज तक उनके ऊपर कार्यवाही करने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटाई थी यह पहली बार किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की सूचना पर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटाई है लोग इस कार्यवाही से उत्साहित हैं।
प्रशासन ने सूचना तंत्र का सहारा लेकर मारा छापा,मिली सफलता
कोरिया जिला प्रशासन का सूचना तंत्र कार्यवाही की सफलता में काम आया। बताया जा रहा है की रामकृष्ण साहू के घर से धान जब्त करने से पहले रेकी की गई और जब यह तय हो गया की अवैध धान का भंडारण किया गया है तभी छापा मारा गया। छापे में सूचना सही पाई गई और 530 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित जब्त हुआ।
वर्ष 2021 में कोटे का चावल अवैध रूप से भंडारित करने पर हुई थी रामकृष्ण साहू पर कार्यवाही,तब सत्ता के प्रभाव से बच निकले थे रामकृष्ण साहू
ज्ञात हो कि मई 2021 में पटना थाना अंतर्गत ग्राम कसरा निवासी कृष्ण जायसवाल के घर में रखा हुआ 150 बोरी चावल पूर्व विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू के टाटा मिनी वाहन में रखा जा रहा था। इसी दौरान ग्रामवासियों ने इसकी सूचना तकालीन नायब तहसीलदार भीष्म पटेल एवं पुलिस को दी गयी। जिसके बाद नायब तहसीलदार सहित खाद्य अधिकारी विष्णु शुक्ला मौके पर पहुंचकर शिकायत को सत्य पाते हुए गाड़ी सहित चावल को जब्ती करने की कार्यवाही करने लगे। कार्यवाही होते देख विधायक प्रतिनिधि के चावल को जब्ती से बचाने के लिए अधिकारियों को फोन आते रहे, लेकिन अधिकारियों ने किसी की भी न सुनते हुए जब्ती की कार्यवाही पूर्ण की। जब्ती कार्यवाही के दौरान रामकृष्ण साहू के टाटा मिनी भार वाहन में लोड हो चुका 80 बोरा चावल व वाहन को जब्त कर सरपंच के सुपुर्द कर दिया। वहीं शेष 70 बोरा चावल कृष्ण जायसवाल के ही सुपुर्दगी में रखकर जब्ती की कार्यवाही सम्पन्न की। कार्यवाही देर रात 12 बजे तक जारी रही इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सहित सत्ता के ही लोगों की छवि धूमिल न हो जाये इस उद्देश्य से कार्यवाही को रोकने कुछ खास विधायक समर्थक भी लगातार अपनी उपस्थिति कार्यवाही स्थल पर बनाकर कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश करते नजर आये। उस समय चूंकि कांग्रेस की सत्ता थी विधायक कांग्रेस की थीं इसलिए वह बच निकले थे क्योंकि वह विधायक प्रतिनिधि थे तत्कालीन विधायक के। वैसे रामकृष्ण साहू के घर से वर्ष 2021 में जो चावल जब्त हुआ था उसमे वह बच तो निकले थे वहीं उस समय उनका वाहन भी छूट गया था लेकिन किस आधार पर उन्हे मामले में छोड़ा गया यह अज्ञात है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply