भाजपा के घोषणा पत्र में बोनस का साल अलग व आदेश में बोनस का साल अलग कैसे?:बिहारी राजवाड़े
बैकुण्ठपुर,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा पूरे 5 साल विपक्ष में रहते हुए कांग्रेसियों का ताना सुनते आई की 2 साल का बोनस भाजपा सरकार ने किसानों को नहीं दिया,जिसे लेकर भाजपा चुनाव से पहले ही घोषणा पत्र में पिछले 2 साल का बकाया बोनस को देने का वादा किया और सरकार बनते ही उसे देना शुरू कर दिया पर वही वर्तमान की विपक्ष दल कांग्रेस के नेता भाजपा के बोनस देने की प्रक्रिया पर हमलावर है और आरोप लग रहे हैं कि सरकार घोषणा पत्र में लिखती कुछ है आदेश आता कुछ है।
भाजपा के बोनस देने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महामंत्री भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छाीसगढ़ प्रदेश कि भाजपा सरकार मृतक किसानों के परिजनों के खाता को बिना सुधार किए हुए बोनस राशि का किया भुगतान, साथ ही चुनावी वी घोषणा पत्र के अनुसार किए गए वायदे को भी भुला। चुनावी घोषणा पत्र में सन 2016-17 एवं सन 2017-18 के बोनस राशि का भुगतान करने का वादा किया गया था इसके ठीक विपरीत सन 2014-15 एवं 2015-16 का भुगतान भी आधा अधूरा किया गया है आप सभी को मालूम होगा की सन 2014-15 में अल्प वर्षा के कारण धान का उत्पादन कम हुआ था साथ ही किसानों का पंजीयन भी काम रहा है सरकार इसका फायदा उठाते हुए अपने चुनावी घोषणा से मुकर रही है सन 2016-17 एवं 17-18 में किसानों का पंजीयन अधिक हुआ था साथ ही धान का विक्रय भी काफी अधिक मात्रा में हुआ था इस तरह से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानों के साथ चल कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 8 से 9 साल के अंतराल में हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत से किसान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं उनके परिजनों के खाते को धन उपार्जन केंद्र से संबंधित बैंक को बिना अपडेट किए हुए बोनस राशि का भुगतान किया गया है इससे बहुत से किसान सरकार के बोनस से वंचित हैं तथा उन्हें अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि मृतक किसान के नॉमिनी का नाम एवं बैंक का खाता नंबर उपार्जन केंद्र में अपडेट है जिसे जिला सहकारी बैंक के शाखा में समिति द्वारा समय रहते अपडेट करना था तत्पश्चात ही बोनस राशि का भुगतान किया जाना था पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार ने आनन-फानन में बोनस राशि का भुगतान कर अपना पीठ थपथपा रही है जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री ने शासन से मांग किया है कि यथा शीघ्र मृतक किसानों के नॉमिनी का खाता नंबर अपलोड कर बोनस राशि का भुगतान करें।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …