नई दिल्ली@मणिपुर कैडर की आईपीएस नीना सिंह बनीं सीआईएसएफ की पहली महिला डीजी

Share


नई दिल्ली,29 दिसम्बर 2023 (ए)।
केंद्र सरकार की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने मणिपुर-कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।
नीना सिंह के रूप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ) को पहली महिला महानिदेशक मिल गई है। केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने उनके अलावा, अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया है।
वहीं राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी प्रमुख बनाया गया है। नीना सिंह मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। 31 जुलाई, 2024 तक नीना इस पद पर रहेंगी। सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गयी थी। इस बल के पास देश के सभी हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।1.63 लाख अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ में çफ़लहाल कार्यरत हैं। अब नीना सिंह इन अर्धसैनिक बलों की कमान संभालेंगी। अब तक सीआईएसएफ की कमान पुरुष ही संभाल रहे थे, लेकिन नीना सिंह की नियुक्ति ने इस परंपरा को तोड़ दिया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply