छठवीं बार विधायक चुने गए नेताम: छाीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता पहले की भाजपा सरकार में भी कई विभागों में मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं…
रामानुजगंज,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम रामानुजगंज पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी की गारंटी जल्द पूरी होगी। नेताम ने अपने घोषणापत्र के वादों पर ये बयान दिया।
रामविचार नेताम छाीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज पहुंचे। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताम को लड्डूओं से तौला इसके अलावा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
छठवीं बार विधायक चुने गए छाीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम पहले भी भाजपा सरकार में कई विभागों में मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय तिर्की को हराया और छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। उनके कद को देखते हुए उन्हें विष्णुदेव साय की सरकार में मंत्री बनाया गया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
चुनाव जीतने के बाद विधायक बनने और छाीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री पद का शपथ लेने के बाद नेताम पहली बार बलरामपुर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मंत्री रामविचार नेताम का जमकर स्वागत किया। रामविचार नेताम को लड्डूओं से भी तौला गया एवं रामविचार नेताम ने रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर सभा को संबोधित किया।
नेताम ने गारंटी पूरा करने का किया वादा
रामविचार नेताम ने मोदी की गारंटी के हर वादे को पूरा करने का भरोसा लोगों को दिया साथ ही उनकी दी हुई गारंटी भी जल्द लागू करने का वादा रामानुजगंज की जनता से किया। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले रामविचार नेताम ने भाजपा के घोषणा पत्र से अलग अपना घोषणा पत्र लाया था।
रामविचार नेताम का घोषणा-पत्र
नगर पालिका बलरामपुर और नगर पंचायत रामानुजगंज में इनडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम का निर्माण। डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना। किसानों को लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना। बलरामपुर रामानुजगंज में शासकीय नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज के साथ ही लॉ कॉलेज की स्थापना। रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी के सभी घाटों का पुनरुद्धारहाथी विचरण के कारण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लगातार होने वाले जान-माल की हानि, मकान और फसलों के नुकसान को रोकने स्थायी समाधान रामानुजगंज वन वाटिका में विशाल पार्टी हॉल। रिसॉर्ट कैंटीन बोटिंग और वाटर गेम की व्यवस्था। राष्ट्र्रीय राजमार्ग 343 निर्माण में आने वाले सभी समस्याओं को दूर कर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक सड़क का जल्द निर्माण। भारतीय रेलवे का टिकट काउंटर बलरामपुर रामानुजगंज में खोलने का वादा पुरा होगा।