शाम 3.15 मिनट से शुरू होगा शपथ ग्रहण,कार्ड जारी
जयपुर,29 दिसम्बर 2023 (ए)। राजस्थान में भजन लाल शर्मा सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी खींचतान अब समाप्त होने जा रही है। आज यानी की 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जारी हुए कार्ड भी सामने आ गए है। राजस्थान में कैबिनेट विस्तार पर जारी सस्पेंस अब समाप्त हो गई है। 3 दिसंबर को जारी हुए चुनावी नतीजे के बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। जिसके बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार अटकलें लग रही थी. लेकिन अब अटकलों का दौर समाप्त हो गया है। राजस्थान में आज यानी की 30 दिसंबर को भजन लाल सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा।राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर जारी हुए कार्ड भी सामने आ गए हैं. जिसमें 30 दिसंबर को शाम 3.15 मिनट से राजभवन में शपथ ग्रहण की बात कही गई है। इससे पहले शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तीसरी बार दिल्ली के रवाना हुए।