जल जंगल जमीन की लड़ाई स्वर्गीय दादा हीरा सिंह मरकाम के गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन
अंबिकापुर,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। आने वाले दिनों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी। जल जंगल जमीन की लड़ाई स्वर्गीय दादा हीरा सिंह मरकाम के गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन आम जन एकजुट होने की अपील करेंगे। परसा कोल लाक आवंटन उदयपुर सरगुजा पर अवैध पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने हेतु एवं कोल उत्खनन पर रोक लगाये जाने हेतु समाज के वरिष्ठ जनों से एकजुट होकर इस आंदोलन में सहयोग करने की अपील करेंगे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो का अंबिकापुर आगमन हुआ जिसमें उनके द्वारा वरिष्ठ उन जनों एवं पत्रकारों से बातचीत की। चर्चा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संगठननात्मक विस्तार एवं अदानी कोल लॉक आवंटन पर के संबंध में रणनीती बनाकर आंदोलन करने की बात कही।
