अंबिकापुर@मोबाइल हैक कर युवक के खाते से कर लिया गया 1 लाख का ट्रांजेक्शन

Share

अंबिकापुर,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मोबाइल हैक कर युवक के खाते से 1 लाख रुपए साइबर ठग ने उड़ा दिया। युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रितेश गुप्ता शहर के मिशन चौक का रहने वाला है। 23 दिसंबर को आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने रितेश के मोबाइल पर फोन किया और क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। इसके बाद इसका मोबाइल हैक लिया। मोबाइल पर कुछ काम नहीं हो रहा था। कुछ देर बाद रितेश के खाते से अलग-अलग किश्तों में 1 लाख 380 रुपए ट्रांजेक्शन हो गया। मोबाइल पर इसका ताकाल मैसेज भी नहीं आया। खाते से रुपए कटने की जानकारी होने पर रितेश ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply