दुर्ग,28 दिसम्बर 2023 (ए)। भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी 2 के किल्न में आग लगने की खबर है। आग बुझाने के लिए तत्काल दमकल वाहन लगाए गए। समय रहते कार्रवाई करने से हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, किल्न के मोटरों को मेंटनेंस के लिए बन्द रखा गया था. जमीन पर गिरे हुए ग्रीस आयल की वजह से आग लग गई।
