बिलासपुर,28 दिसम्बर २०२३ (ए)। हाईकोर्ट ने ठगी के मामले की सुनवाई करते हुए रायपुर जिले में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर की गई लाखों की ठगी के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और जांच में तेजी लाने का आदेश पुलिस को दिया है। पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है कि रायपुर और महासमुंद जिले में तेज कुमार पुरी और उनके साथियों ने कई लोगों से ठगी की है। उन्होंने क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने पर 6 माह में रुपए दोगुना करने का लालच दिया था।गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एन के व्यास ने रायपुर पुलिस को निर्देश दिया है कि जालसाजी की जांच में तेजी लाई जाए, साथ ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।