सुरजपुर,28 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। साधुराम विद्या मंदिर के छात्रों ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के महत्वपूर्ण स्थानों पर दो दिवस का शैक्षिक भ्रमण किया । छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण महत्वपूर्ण साधन है जिससे छात्रों मे आपसी भाईचारा, परस्पर सहयोग, किसी विषय के प्रति अपनी समझ विकसित करने का अवसर प्राप्त होता है। बिलासपुर में छात्रों ने बबल आइसलैंड, कानन पेंडारी, प्लैनेटेरियम तथा हाई कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर संबंधित जानकारी नोट किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय एवं उप प्राचार्य डीडी तिवारी ने साथ भ्रमण कर मार्गदर्शन प्रदान किया । विद्यालय की शिक्षिका आरती चौबे ,रेशमा सिद्दीकी एवं शिक्षक वैभव सिंह चौहान ने उन्हें सहयोग प्रदान किया।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …