बैकुण्ठपुर @कोरिया औषधि विक्रेता संघ ने मनेंद्रगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का किया रतनपुर के उनके घर पहुंचकर स्वागत…

Share

कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर दी बधाई दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं…
बैकुण्ठपुर 28 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता एवं सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संघ के सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का भव्य स्वागत उनके निवास स्थान रतनपुर में किया गया इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने उन्हे कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं प्रदान की।
सौजन्य मुलाकात के दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया चर्चा के दौरान विभिन्न सुझावों का उनके द्वारा स्वागत किया गया जो कि बैकुंठपुर, चिरिमिरी ,एवम मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक हो सके, उनके द्वारा समय समय पर संघ के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की गई एवम सदैव सहयोग हेतु आश्वश्त भी किया गया संघ द्वारा आगे भी अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से चर्चा एवम स्वागत का दौर जारी रखा जावेगा प्रतिनिमण्डल में मुख्य रूप से हीरालाल गुप्ता, नंदकिशोर राजवाड़े, (सभी बैकुंठपुर),अजय गुप्ता, जसविंदर कोहली, विजय कृष्ण विश्वाश, अश्विनी सिंह, मनीष सेठिया, रविकांत शुक्ला,सुरेश गुप्ता, नियाज़, नसीम अकरम नितेश जायसवाल (सभी चिरिमिरी), प्रमोद अग्रवाल, रमनदीप सिंह,सावन शर्मा (सभी मनेन्द्रगढ़) एवम नरेंद्र जायसवाल, संत कुमार,विदेशी विश्वाल,डॉ पटेल (सभी खड़गवां क्षेत्र से)शामिल रहे।
बता दें की छत्तीसगढ़ की वर्तमान भाजपा सरकार ने विभाजित कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को मंत्रीमंडल में जगह प्रदान की है। मनेंद्रगढ़ विधायक को छत्तीसगढ़ कैबिनेट में जगह मिलने के बाद जहां एमसीबी जिले में लोग उत्साहित हैं वहीं कोरिया जिले के लोग भी उत्साहित हैं उन्हे भी मनेद्रगढ़ विधायक के कैबिनेट मंत्री बनने से खुशी हुई है यह वह जाहिर कर रहे हैं। वैसे श्याम बिहारी जायसवाल खुद खासे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं वहीं वह अपनी सरल छवि के लिए वह लोकप्रिय हैं। युवा होने के नाते उनसे लोगों का जुड़ाव भी अत्यधिक है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply