नई दिल्ली@निज्जर हत्याकांड पर बड़ा दावा!

Share

नई दिल्ली,28 दिसम्बर 2023 (ए)। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा ने एक और बड़ा दावा किया है। स्थानीय अखबार द ग्लोब एंड मेल ने दावा किया है कि हमलावरों ने देश नहीं छोड़ा है लेकिन कनाडाई पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इसमें कहा गया कि पुलिस दोनों संदिग्धों पर नजर रख रही है और कुछ हफ्तों के भीतर उन्हें गिरफ्तार किये जाने की संभावना है।निज्जर की हत्या करने वाले लोगों ने कनाडा नहीं छोड़ा है। अखबार ने तीन सूत्रों की मदद से बताया कि वह कनाडा में रह रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पिछले कुछ महीनों से उन पर नजर रख रही है। इसमें कहा गया है कि जब आरोप तय हो जाएंगे, तो पुलिस हत्या में अपनी भूमिका और भारत सरकार की कथित भूमिका के बारे में विस्तार से बात करेगी।निज्जर को 2020 में भारत ने आतंकवादी घोषित किया था। कनाडा ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या के पीछे भारत का हाथ है। निज्जर की पिछले जून में ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने अमेरिका का हवाला देते हुए भारत पर आरोप लगाया। कुछ दिन पहले अमेरिका ने एक अन्य खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के मामले में एक भारतीय अधिकारी को गिरफ्तार करने का भी दावा किया था। इससे कनाडा और मजबूत हुआ है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply