Breaking News

कोरिया@विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान,राशन व आधार आदि कार्ड बनने से हितग्राहियों में खुशी

Share


बड़ी संख्या में ग्रामीण योजनाओं से हो रहे लाभान्वित
कोरिया,27 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। सोनहत विकासखण्ड के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में निकली श्मोदी की गारंटीश् वाहन ने लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी तो रहे हैं साथ ही जरूरतमंदों की समस्याएं भी दूर कर रहे हैं। राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सहित महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहें, जिससे हितग्राहियों को खुशी महसूस हो रही है।
बता दें लगातार अलग-अलग तिथियों में ग्राम पंचायत में वाहन पहुंच रही है। जिला पंचायत के सीईओ व प्रभारी कलेक्टर डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी नोडल अधिकारियों को नियमित रुप से हितग्राहियों का चिन्हाकन कर उन्हें लाभ देने के निर्देश दिए हैं। बता दें 28 दिसम्बर से 12 जनवरी तक इन ग्राम पंचायतों में क्रम अनुसार वाहन पहुंचेगी- ग्राम वसवाही, तजरा, घुघरा, करगोड़ी, पुसला, कछार, मघला, दामुज, बसेर, लटभा, सुंदरपुर, मझारटोला, सवत सरई, नोगर, मधौरा, रजौली, पोड़ी, मेन्द्रा, कछाड़ी, रामगढ़, सिघोर, उंझाव, अमृतपुर नटवाही, आंनदपुर व दसेर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा की वाहन नियमित रूप से पहुंचेंगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply