सूरजपुर,27 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा में कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बसदेई, सरमा, नेवरा,डुमरिया,पर्री,तिलसीवा,गिरवरगंज, करंजी,रामनगर,दतिमा,गंगीकोट,करवां, अनुजनगर,गंगापुर,लटोरी में आवास के हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी में अपनी कहानी में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का आवास का निर्माण हुआ। जिसमे सपरिवार खुशियों से निवासरत है, जिसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। आयोजित शिविर में ग्राम गंगापुर एवं लटोरी में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े छ.ग. शासन, श्री बाबूलाल अग्रवाल ने शिविर को संबोधित कर विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
