अंबिकापुर,27 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सरगुजा जिले हाथियों का आतंक जारी है। इन दिनों लुंड्रा वन परिक्षेत्र में 27 हाथियों का दल अलग-अलग जगहों में विचरण कर रहा है। हाथियों के हमले से खुद को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड में रतजगा करना पड़ रहा है। वहीं वन विभाग लोगों को हाथियों की ओर जाने से बचने मुनादी करा रहा है। लुंड्रा वन परिक्षेत्र के धौरपुर खालपोड़ी डांडगांव दोरना रुट पर 27 हाथियों का दल डटा हुआ है। हाथियों के होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वे खुद को सुरक्षित करने में जुटे हैं और रतजगा कर रहे हैं। वहीं इलाकों में वन विभाग और हाथी मित्र दल मुनादी कर रहे हैं। हालांकि अब तक जनहानी की खबर नहीं है। वन विभाग लगातार हाथियों पर निगरानी बनाया हुआ है।
