
अंबिकापुर,27 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कैबिनेट मंत्री छाीसगढ़ शासन रामविचार नेताम बुधवार को अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम मां महामाया मन्दिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की प्रगति एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिले, नगर वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। साीपारा स्थित शिव पंचायतन मंदिर में नेताम ने पूजा अर्चना की, वार्डवासियों ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया तथा तरह-तरह के फलों से तौलकर अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज तथा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पोस्ट ऑफिस दर्रीपारा में युवाओं ने बाइक रैली निकाली, वहीं उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात अस्पताल चौक, अग्रसेन चौक,जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक,महाराजा होटल,घड़ी चौक में मंत्री नेताम का नगर वासियों ने स्वागत किया। इसके साथ उन्होंने अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो,भाजपा नेता विवेक दुबे, संजय नेता,राजकुमार बंसल,अनिल जायसवाल, आकाश गुप्ता, अभय साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगरवासी उपस्थित थे।