प्रतापपुर@नवनिर्वाचित विधायक शकुंतला पोर्ते के प्रथम नगर आगमन पर लोगों ने किया आतिशी स्वागत

Share

प्रतापपुर,26 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर विधानसभा के भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक शकुंतला सिंह पोर्ट के विधायक बनने के बाद नगर में प्रथम आगमन पर जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया वहीं वही रैली के द्वारा विजय जुलूस निकला तथा नगर में कई जगहों पर प्रेमपाल अग्रवाल अरविंद जैसवाल प्रदीप गोयल सहित कई जगह पर लड्डुओं से तौला गया, बम पटाखे फोड़े गए प्रतापपुर धान मंडी में दो वर्ष का बोनस के लिए दर्जनों लोगों को चेक वितरण किया गया। किसानों को किसी प्रकार का समस्या ना हो इसके लिए मंडी विभाग को सख्त हिदायत दिया। इसके पश्चात स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड बस स्टैंड में सभा को संबोधित करते हुए विधायक शकुंतला पोर्ते ने लोगों का आभार जताया तथा लोगों को भाजपा सरकार के सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए भय मुक्त एवं किसान हित शाहिद हर कार्य का गुणवत्ता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार एवं घोटाला चरम सीमा पर बढ़ गया था जिसके कारण से छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के झूठे वादे के वजह से तरस्त हो चुकी थी। आज मुझे प्रतापपुर क्षेत्र में विधायक के रूप में आप लोगों ने चुनकर विकास की गति को तेज करने के लिए भाजपा की सरकार बनाई है जिस पर मैं खरा उतरूंगी और अधिकारी अपने कार्य करने के रवैया तथा भ्रष्टाचार करने वाले सतर्क हो जाए नहीं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। घोटालेबाज अधिकारी भ्रष्टाचार में लिफ्त लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आभार रैली के साथ में जनता का आभार करते हुए विकास कार्य को तेज करने की बात कही इस दौरान, भाजपा मंडल,अक्षय तिवारी,अंबिका जायसवाल भाजपा नेता मुकेश तायल लाल संतोष सिंह सुनील गुप्ता,प्रवीण दुबे विनोद जायसवाल नवीन सोनू जायसवाल प्रेमपाल अग्रवाल अरविंद जायसवाल हरी गुप्ता गुलाब मोहन तिवारी विजेंद्र कश्यप आकाश मित्तल सीबू सिंह, हिट भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply