मुंबई,26 दिसंबर २०२३ (ए)। मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आरबीआई ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए एक ईमेल किया गया है। यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है। इस धमकी भरे ईमेल में मुंबई में कुल 11 जगह बम रखे जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मलवा सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि ईमेल में आरबीआई कार्यालय, एच डी एफ सी बैंक और आई सी आई सी आई बैंक में बम रखे जाने की धमकी दी गई है। ईमेल के माध्यम से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है।