अंबिकापुर,@लॉटरी में 25 लाख व गाड़ी निकालने के नाम पर महिला से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,26 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिओ नंबर पर 25 लाख रुपए एवं 1 गाड़ी की लॉटरी लगने का झांसा देकर महिला से 1 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी अपै्रल महीने में कर ली गई थी। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी की रुपए व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार सुखमनिया पैकरा पति बालकुमार पैकरा उम्र 32 वर्ष सीतापुर थाना क्षेत्र के गाम इमलीटिकरा की रहने वाली है। 23 अपै्रल 2023 को इसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति कॉल कर जिओ नंबर पर 25 लाख रुपए व एक गाड़ी की लॉटरी लगने का झांसा का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। महिला ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सतना मध्यप्रदेश रवाना हुई थी। पुलिस ने अनुपम पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसके कजे से ठगी की गई 1 लाख 80 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पिता रामनरेश पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम मरकरा थाना रामनगर जिला मैहर मध्यप्रदेश अनुपम पटेल को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई और उसके खिलाफ धारा 420, 34 व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक मंटू गुप्ता, अनुज जायसवाल, पंकज देवांगन शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply