रायपुर,25 दिसम्बर 2023 (ए)। देश में कोरोना के नए वेरियंट जेएन-1 का लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। छत्तीसगढ़ में भी इसने दस्तक दे दी है। 25 दिसंबर को 837 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। बता दें की प्रदेश में फि़लहाल 8 कोरोना मरीज मिले है। संक्रमित मरीजों में रायपुर, दुर्ग, कांकेर और बिलासपुर के निवासी है। सबसे अधिक 128 मामले केरल से सामने आए। महाराष्ट्र से 50 मामले सामने आए, जिनमें नौ केस जेएन.1 वैरिएंट के हैं।
