Breaking News

जशपुर@व्यावसायिक पाठ्यक्रम से प्रेरित होकर छात्रा ने शुरू किया मधुमक्खी पालन का व्यवसाय

Share


जशपुर,25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नवीन जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम कोटाडोल में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटाडोल में संचालित व्यावसायिक विषय कृषि की छात्रा दुर्गावती यादव जो की नेरूआ की निवासी हैं जिन्होंने व्यावसायिक विषय से प्रेरित होकर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय प्रारंभ किया दुर्गावती यादव ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक व्यावसायिक विषय से जुड़ी रही और आगे भी वह व्यवसायिक विषय में पढ़ाई करना चाहती थी परंतु जनकपुर में व्यावसायिक विषय के कॉलेज ना होने के कारण उन्होंने बी.एस.सी. करना प्रारंभ किया घर में तीन बहन दो भाई हैं और घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं जिस कारण से बाहर पढ़ाई करने नहीं जा सकी और घर पर ही व्यवसाय का मन बनाकर मधुमक्खी पालन का कार्य प्रारंभ किया उन्होंने बताया कि यह उन्हें शासन की योजना के तहत प्राप्त हुआ है परंतु यदि मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू करना है तो लगभग 2.5 लाख से 3 लाख तक का खर्च आता है और लगभग 3 लाख 3.5 लाख प्रतिवर्ष आमदनी प्राप्त हो सकती है चूंकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस व्यवसाय को प्रारंभ किया जिस कारण अभी आमदनी प्राप्त नहीं की है परंतु पूरी उम्मीद और भरोसे के साथ उन्होंने यह बात कही उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य श्री ए.के. पाठक और वर्तमान प्राचार्य श्री जी. आर. किस्पोट्टा जी एवं विद्यालय के शिक्षकों ने उनको बहुत ही प्रेरित किया। उनके व्यावसायिक विषय कृषि के प्रशिक्षक श्री नवीन शंकर पांडे जो की वीटीपी स्किल ट्री के प्रशिक्षक है को अपना प्रेरणा स्रोत और सराहनीय योगदान बताया उन्होंने कहा कि श्री पांडे सर हर समय हमें प्रेरित करते हैं और उनकी कही हुई एक बात की कृषि व्यवसाय आपको नौकर नहीं मालिक बनाता है हमें बहुत प्रेरित करती है मैं अपने कृषि प्रशिक्षक श्री नवीन पांडे सर जी का और माता-पिता का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इतना सहयोग और प्रेरणा प्रदान किया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply