बोधगया@बलिदानी चंदन अमर रहे…पाकिस्तान मुर्दाबाद…ऐसे नारों से गूंजता रहा इलाका

Share


बोधगया,25 दिसम्बर 2023 (ए)।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए वारसलीगंज के नारोमुरार गांव निवासी आर्मी जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर ज्योंही गया जिले से नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में पहुंचा तो प्रखंड वासियों का हुजूम उनके वाहन को रोककर पुष्पवर्षा किया और माल्यार्पण करते हुए शहीद जवान चंदन कुमार अमर रहे के नारे लगाकर नम आंखों से विदायी दिया।हिसुआ के तुंगी मोड़ से नवादा जिला प्रशासन ने रिसीव किया और उनके पैतृक गांव वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार में उन्हें अंतिम विदाई के लिए रवाना हुआ।
इसके पूर्व हिसुआ के विश्वशांति चौक पर हजारों की संख्या में रहे लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिसमें भाजपा, बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद, किसान मोर्चा के लोगों समेत पुरे प्रखंड भर के लोग शामिल हुए।
हिसुआ के पूर्व विधायक माननीय अनिल सिंह के अध्यक्षता में हिसुआ विश्वशांति चौक पर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता एकजुट होकर शहीद चंदन को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर मौजूद रोशन कुमार, तरुण कुमार, ज्ञान प्रकाश, डॉ सुनील कुमार, विगन सिंह, किसान मोर्चा के कार्यकर्ता नीरज कुमार निराला, मुरारी सिंह, प्रिंस कुमार पुरुषोत्तम कुमार, रजनीकांत कुमार, सत्यम कुमार, सत्या, प्रशांत, बरुण कुमार गाँधी और छोटू के साथ अन्य हजारों लोग मौजूद थे।
बता दें कि गया से विशेष वाहन से सड़क मार्ग के जरिए शव को पैतृक गांव तक पहुंचाया जाएगा। गांव में अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि सभा के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। शहीद के पैतृक गांव में श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने व अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का जाना शुरू हो गया है।


इससे पहले जम्मू क्षेत्र के पुंछ में गुरुवार को आतंकी हमले में बलिदान जवान नवादा जिले के नारोमुरार गांव के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को वायु सेना के विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाया गया।
जहां सैन्य सम्मान के साथ एयरपोर्ट के बाहर जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, लोजपा आर के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना व नवादा से आए लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply