लखनपुर@धान बोनस वितरण और सुशासन दिवस कार्यक्रम में विधायक राजेश अग्रवाल हुए शामिल

Share

मंच से अधिकारियों को निर्देश…जनता को ना हो परेशानी

लखनपुर, 25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड में 25 दिसंबर दिन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में धान बोनस वितरण समारोह और सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां। लॉक के अधिकारियों के द्वारा फूलमाला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक राजेश अग्रवाल ने सुशासन की शपथ दिलाते हुए उपस्थित अधिकारियों, किसानो और जन समुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही मंच से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन बदल गया है जनता का सेवा सबसे बढि़या कर्तव्य है। जिसका पालन होना चाहिए। और जनता किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखें।
विकासखंड के 6814 किसानों को 1083.82लाख बोनस वितरण हुआ
2 वर्षों की धान बोनस वितरण लखनपुर विकास खंड के कुल 6814 किसानों को 1083.82 लख रुपए बोनस का वितरण हुआ। वर्ष 2014-15 में 3282 किसानों को कल 464.95 लख रुपए बोनस वितरण हुआ तो वही 2015-16 में 3532 किसानों को कल 618.87 लख रुपए बोनस वितरण किया गया।
निबंध कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
नगर पंचायत लखनपुर मे सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाते अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता , एवं कविता पाठ / कविता लेखन कराई गई । जिसमें आत्मानंद स्कुल , कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय,अचीवर स्कुल,नेहरू बाल मंदिर , गुरूकुल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
लखनपुर जनपद पंचायत के 74 ग्राम पंचायत के अटल चौक में सरपंच सचिव व ग्राम वासियों के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। पंचायत की ओर से गांव के अटल चौक के मरम्मत व रंग- रोगन करते हुए अटल चौक में उनके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र के समक्ष अगरबाी जिला पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
हमर क्लीनिक परिसर में विधायक ने की साफ सफाई
सुशासन दिवस के अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रात 8 बजे वार्ड क्रमांक 09 स्थित मेन रोड लखनपुर में हमर क्लीनिक अस्पताल परिसर की साफ सफाई किया गया। राजेश अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू हरविंद अग्रवाल,अमित बारी , सुजीत चौधरी,चन्द्रभान सिंह,राकेश अग्रवाल,मुकेश साहू,मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल,सफाई दरोगा चन्द्रशेखर चौधरी,प्लबंर रमेश ठाकुर , विनेश राम खलखो , कचरा कलेक्शन वाली स्वच्छता दीदीयां सहित सफाई कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
विधायक बनने के बाद पहली बार लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे राजेश अग्रवाल
नगर पंचायत लखनपुर में दिनांक 25 दिसबंर 2023 दिन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इसी तारतम्य में नगर पंचायत कार्यालय में विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे राजेश अग्रवाल जहां अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, पार्षदगणों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेटकर आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक राजेश अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के छायाचित्र पर फूल माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा नगर पंचायत श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के साथ विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन का शपथ दिलाया गया। विधायक श्री अग्रवाल द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी राजनीतिक जीवन के बारे में बताया । कार्यक्रम का समापन भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के उद्बोधन के बाद समाप्त हुआ। आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल जी के द्वारा किया गया। पार्षद बृजकिशोर पांडेय,पार्षद अमित बारी , दिनेश बारी , समीम खान, अशफाक खान सचिन अग्रवाल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल , सहायक ग्रेड 02 विधासागर चौधरी , सहायक ग्रेड 03 नारायण मिश्रा , स.रा.नि. जितेंद्र प्रताप सिंह ,सफाई दरोगा चन्द्रशेखर चौधरी सभी स्वच्छता दीदीयां , समस्त सफाई कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply