ऑडिटोरियम में आये प्रत्येक किसान के चेहरे पर दिखी खुशी
सूरजपुर, 25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर आज धान बोनस राशि वितरण को लेकर सूरजपुर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें नवनिर्वाचित श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छाीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थीं। इसके साथ ही जिले से भारी संख्या में कृषक भी ऑडिटोरियम स्थल पर उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषक खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की लंबित बोनस राशि मिलने पर प्रसन्नचित मुद्रा में दिखाई दे रहे थे। सभी के चेहरों में खुशी के भाव थे, इसके साथ ही शासन के प्रति उनका बढ़ता विश्वास साफ उनके चेहरों में साफ़ दिख रहा था।
मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छाीसगढ़ शासन द्वारा उपस्थित कृषक जनों को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो कृषक बंधुओं को खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के अंतर्गत मिलने वाले लंबित बोनस राशि के मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज एक क्लिक में आप सभी के खातों में आपके मेहनत की कमाई राषि के रूप में आपके खाते में अंतरित हुई है। हमारी शासन ने जो वादा किया था उसे आज उसने निभाया भी है। किसानों के प्रत्येक अन्न का दाम उन्हें मिले इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए शासन हमेशा सकारात्मक कदम उठायेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम द्वारा जिले के किसानों को मिलने वाले बोनस राशि पर उन्हें बधाई दी गई। इसके साथ ही उन्होंने ऑडिटोरियम में उपस्थित जनों को सुशासन दिवस की शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम में बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, श्रीमती सुमन सिंह, पुष्पा सिंह, थलेश्वर साहू, राजेश अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल,कौशल सिंह,संदीप अग्रवाल, सुरेंद्र राजवाड़े, रामनारायण जायसवाल, बीना गुप्ता, कृषक जन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी एवं कर्मचारीगण का उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …