अम्बिकापुर,25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। शासकीय जे. योगानंदम छाीसगढ़ कॉलेज, रायपुर तथा एस.के.टी.डी. विधि महाविद्यालय, रायपुर के संयुक्त ता्वावधान में हिन्दी भाषा में आयोजित प्रदेश के प्रथम राज्य स्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में हत्या के मामलों में दाण्डिक एवं प्रक्रियात्मक प्रावधान विषय अन्तर्गत एक केस दिया गया, जिसमें मध्यप्रदेश राज्य रतलाम की ओर से मृतक रूपचंद की हत्या के आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन एवं बचाव पक्ष, दोनों ओर से बहस की जानी थी।
इसके अतिरिक्त प्रकरण की सम्पूर्ण केस फाईल तैयार कर एफआईआर, पोस्टमॉर्टम, फॉरेन्सिक रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट रिपोर्ट, हत्या में प्रयुक्त हथियार की जती, साक्षियों के कथन सहित इसमें प्रयुक्त धाराओं और उनके कारण को भी बतलाना था।
प्रदेशभर से इसमें 12 विधि महाविद्यालयों की टीमें सम्मिलित हुईं, प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे।
पूरे सरगुजा संभाग के प्रतिनिधि के रुप में शासकीय स्नााकोार महाविद्यालय, विधि विभाग, अम्बिकापुर की ओर से पीयूष कुमार त्रिपाठी और सतीश तिवारी वक्ता के रुप में, जबकि पीयूष कुमार त्रिपाठी ने पूरे प्रकरण के शोधकर्त्ता के रुप में प्रतिनिधित्व किया।
प्राथमिक राउंड में चयनित होने के उपरान्त पी जी कॉलेज, विधि विभाग, अम्बिकापुर की टीम को फ़ाईनल राउंड में चिट उठाने पर बचाव पक्ष मिला।
जिसमें पीयूष कुमार त्रिपाठी ने 302, 201, 34 के आरोपी अभियुक्तों के पक्ष में धारा प्रवाह बोलते हुए पूरी सभा को स्तध कर दिया। सटीक धाराओं के साथ अभियोजन की कमियों को बताते हुए न केवल अभियोजन को निरुार कर दिया वरन् माननीय न्यायधीशों को भी आश्चर्यचकित कर दिया। पीयूष त्रिपाठी द्वारा प्रकरण में कई ऐसे सूक्ष्म बिन्दु रेखांकित किए गए, जिसकी कल्पना भी किसी न्यायविद ने नहीं की थी।
माननीय न्यायधीशों ने अलग से नाम पूछ कर रेखांकित उन बिंदुओं पर विस्तार से प्रश्न पूछे और उनके उारों से पूर्णतः संतुष्ट व प्रसन्न हुए।
प्रस्तुति के बाद ज़ब माननीय न्यायधीशों, प्रदेश भर से आए विधिवेााओं तथा विभिन्न महाविद्यालयों के विधिध्यापकों सहित छात्रों की सराहना ज़ब सर्वश्रेष्ठ मूटर के प्रथम पुरस्कार में परिवर्तित हुई तो वह क्षण सरगुजा संभाग के लिए अत्यन्त ही गौरवपूर्ण बन गया। प्रथम पुरस्कार के लिए पीयूष कुमार त्रिपाठी का नाम पुकारते ही पूरा सभाकक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज गया।
राज्य स्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के निर्णायक माननीय नीलमचंद सांखला वरिष्ठ न्यायधीश एवं सदस्य राज्य मानवाधिकार आयोग, माननीय टी. के. झा, जिला एवं सत्र न्यायधीश (सेवा निवृा) एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव न्यायधीश श्याम कुमार साहू, प्राचार्य छाीसगढ़ कॉलेज रायपुर डॉ. अमिताभ बनर्जी, विभागाध्यक्ष विधि विभाग डॉ. विनीता अग्रवाल व डॉ. प्रीति सतपथी उपस्थित रहे।
