अम्बिकापुर@बौद्धिक सत्र में छात्रों के बौद्धिक, मानसिक और स्वास्थ्य का होता है विकास

Share

अम्बिकापुर,25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस सुबह जागरण के साथ प्रारम्भ हुआ। इसके बाद अटल चौक पर साफ-सफाई किये। इसके इसके बाद अटल चौक सुशासन दिवस मनाए इसके बाद बौध्दिक सत्र में थीम मानव अधिकार पर छाीसगढ़ के मानव अधिकार के अध्यक्ष अजित सिंह जिला अध्यक्ष अरविंद तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉबीपी तिवारी उपस्थित तथा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव थे।
प्राचार्य डॉ तिवारी ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए बताया कि बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों बौद्धिक और मानसिक, स्वास्थ्य विकास होता है। मुख्य वक्ता डॉ. अजीत सिंह ने मानव अधिकार तथा मानव कर्तय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष ने छात्रों के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के सह प्रभारी रानू निशा ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ मीना पटेल , राम नरेश तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बौध्दिक सत्र के बाद सभी राष्ट्रीयसेवा योजना के सदस्यों ने चाय ली एवं सामुहिक खेल खेले इसके बाद जन संपर्क के लिये समूह बना कर ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों से मिले इसके पश्चात शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति दिये जिसमें ग्रामवासियों ने भी आनंद लिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply