अम्बिकापुर,25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड के मरीज पिछले तीन दिनों से पानी की समस्या से जुझते रहे। परेशानी का सामना केवल मरीजों का ही नहीं बल्कि उनके परिजन व वहां ड्यूटी कर रहे स्टाफ नर्सों को भी करना पड़ा। वहीं सबसे बड़ी परेशानी यह रही कि पानी की समस्या के कारण पिछले तीन दिनों तक किडनी के मरीजों का डायलेसिस तक नहीं हो सका।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। यह समस्या गर्मी के दिनों में ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं फिलहाल पिछले दिन दिनों से मोटर में खराबी आ जाने के कारण महिला मेडिकल वार्ड व डायलिसस कक्ष में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। पानी की समस्या उत्पन्न हो जाने से किडनी के मरीजों का डायलिसिस नहीं हो सका। जबकि हर तदन 15 से ज्यादा किडनी के मरीज डायलिसिस कराने पहुंचते हैं। इन मरीजों का डायलिसिस अनिवार्य है। एक दिन भी डायलिसिस प्रभावित होने पर मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है। वहीं पानी की समस्या उत्पन्न हो जाने से महिला मेडिकल वार्ड के मरीज, व उनके परिजन के साथ-साथ ड्यूटी कर रहे स्टाफ नर्स भी परेशान रहे। पिने की पानी की तो किसी तरह व्यवस्था लोग कर रहे थे पर शौचालय के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …