अंबिकापुर@400 नग नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने 400 नग नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रविवार को प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास निगम कंप्लेक्स के पीछे बाइक में नशीले इंजक्शन रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कोतवाली टीआई राजेश ङ्क्षसह को रविवार की सुबह मुखबिर से जानकारी मिली की प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास निगम कंप्लेक्स के पीछे दो युवक बाइक में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई ने प्रतिक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई अभिषेक पांडेय के साथ टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कजे से 400 नग नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसे जत कर आरोपी घनश्याम यादव उर्फ बबलू पिता स्व. महेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष निवासी गुदरी चौक अम्बिकापुर व राकेश सिंह उर्फ मोनू पिता स्व. अशोक सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी डीसी रोड जनपदपारा बंसल गली अंबिकापुर को गिरफ्तार किया गया। जत नशीली इंजेक्शन की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, अतुल सिंह, संजय तिवारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply