उदयपुर,@अज्ञात दो पहिया वाहन में अज्ञात कारणों से लगी आग बाइक जलकर हुआ खाक

Share


उदयपुर,24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। हृ॥ 130 पर ग्राम दावा के पुल के ऊपर अज्ञात दो पहिया वाहन में अज्ञात कारणों से आग लग गई और दो पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।
घटना सायं 5.30 बजे करीब की है दावा पुल के ऊपर बाइक जलते हुए देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर हाईवे पेट्रोल का वाहन थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक गोमती यादव, प्रधान आरक्षक शत्रुधन,सरजू राजवाड़े दल बल सहित तत्काल मौके पर पहुंचे तब तक बाइक पूरी तरह खाक हो चुका था वाहन का अगला टायर जल रहा था। नजदीक के घर से पानी की व्यवस्था कर आग को बुझाने के बाद पिकप में जली हुई बाइक के अवशेष को उदयपुर थाना लाया गया है।घटना स्थल पर कोई भी वाहन स्वामी मौजूद नहीं था और न ही कोई घायल नजर आया । बाइक किसकी है, घटना कैसे हुई,घटना में क्या कोई घायल हुआ है, क्या किसी वाहन से टक्कर के बाद यह घटना हुई यह सब अभी अज्ञात है। वाहन स्वामी के सामने आने के बाद ही सभी सवालों का जवाब मिल पाएगा।उदयपुर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply