प्रतापपुर@श्याम भक्त मंडली का जगह-जगह किया गया स्वागत

Share


प्रतापपुर,24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर श्री श्याम भक्त मंडल मंदिर द्वारा श्री श्याम मंदिर अंबिकापुर से श्री श्याम मंदिर प्रतापपुर के लिए द्वितीय पैदल निशान पदयात्रा 50 किलोमीटर की दूरी तय निकाली गई जहां पर उक्त पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत लोगों ने करते हुए अभिवादन किया हाथ में निशान यात्रा लेकर प्रतापपुर नगर भ्रमण किया इस निशान यात्रा में जितेंद्र तायल,गरीब राम गोयल,नितिन बंसल,अमीत गर्ग रोहित गोयल,शिवम गोयल,बजरंग गोयल कुश तायल,उज्ज्वल मितल,सुनिल ठाकुर दूधनाथ सिंह सामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply