राजपुर,@शिकार के लिए बिछाए गए तरंगित तार की चपेट में आने से जंगली बिल्ला के साथ युवक की मौत…

Share

राजपुर,24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के डौरा पुलिस चौकी के क्षेत्र के कोदौरा जुनाडीह जंगल में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक और जंगली बिल्ली की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम अतौरी निवासी 32 वर्षीय संतु चेरवा पिता रामनरेश चेरवा 48 वर्ष, घुरसाय व 20 व वर्षीय घमेश्वर तीनो मवेशी देखने के लिए कोदौरा गांव गए थे। वापस लौटते समय कोदौरा के देवाटन नाला जुनाडीह जंगल में रात करीब 8 बजे संतु चेरवा शौच करने के लिए सड़क से करीब 20 मीटर जंगल के भीतर घुसा, जहां मौत उसका इंतजार कर रही थी। अज्ञात लोगों के द्वारा जंगली जानवर मारने के लिए तरंगित तार बिछाया गया था। जिसके चपेट में आने से संतु चेरवा की मौके पर ही मौत हो गई। वहां एक जंगली बल्ली का भी वहां शव पड़ा हुआ था । संतु जब काफी देर बाद भी शौच कर नही लौटा तो उसके मित्रों ने जंगल में जाकर देखा, वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। संतु मृत पड़ा था, बगल में बिल्ली का भी शव पड़ा था। पुलिस ने बताया कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट प्रवाहित तार लगाने के कारण यह घटना हुई। अभी आरोपियों का पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply