अंबिकापुर@फ्लैश मोब के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओंने लोगों को दिया स्वच्छता का सन्देश

Share


एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जनजागरूक हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंबिकापुर,23 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। एकल उपयोग प्लास्टिक को प्रतिबंध करने हेतु शुक्रवार को शहर के घड़ी चौक में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान होलीक्रॉस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता एवं एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से सभी को अवगत कराने हेतु बोतल, रेपर की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। बच्चों द्वारा प्लास्टिक एकत्र कर सजावटी समान बनाने का उपयोग भी किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, होलीक्रास स्कुल की प्रिंसिपल सिनियर जेथी थेक्कन, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी सहित आमजन उपस्थित थे।
इस दौरान सभी ने स्वयं गंदगी ना फैलाने और दूसरों को गंदगी फैलाने से रोकने, स्वच्छता की पहल स्वयं अपने एवं अपने परिवार से, अपने क्षेत्र,गांव और अपने कार्यस्थल से करने की शपथ ली। छात्रों द्वारा इस दौरान ने आम जनता को जागरूक करने के लिए एक फ्लैश मॉब की भी प्रस्तुति दी गई। पर्यावरण को बचाने के लिए ड्राईग और पेंटिंग के माध्यम से विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया गया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की और कहा की इस प्रकार की पहल समाज को एक मजबूत संदेश देगी, और शहर को स्वच्छ बनाये रखने में मदद करेगी। उन्होंने आमजनों से भी शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply