Breaking News

प्रतापपुर,@बिजली तार का फंदा बना चीतलों का किया शिकार,9 शिकारी गिरफ्तार

Share

प्रतापपुर,23 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। वन विभाग की टीम ने 9 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। शिकारियों द्वारा र्प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगारा काश दोहर जंगल में हिरण, कोटरा, सांभर के शिकार के लिए 50 से अधिक जगहों पर करंट का फंदा बनाकर शिकार किया गया था। टीम ने शिकारियों के कजे से वन्य जीवों का चमड़ा, सिर, सिंग बरामद की है।
वन अधिकारियों ने बताया कि बिजली के फंदे में तीन बड़े चीतल बीती रात करेंट के कारण तड़पते रहे। शिकारियों द्वारा तीन नग चीतल को काटकर जंगल में ही पका कर मांस खाए थे। तीन चीतल का गर्दन, सिर, चमड़ा पैर, मांस को जंगल से लाते वक्त शनिवार की सुबह फॉरेस्ट विभाग की सर्चिंग टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लाकर कड़ी पूछताछ की गई। आरोपियों में पतिराम पिता स्व. लावा उम्र 65 वर्ष, निवासी काशदोहर, छोटू पिता सर्जन उम्र 25 वर्ष निवासी गौरा, चेतन पिता उदराज उम्र 28 वर्ष निवासी कल्याणपुर, चमर साय उम्र 52 वर्ष निवासी गौरा, नंदकुमार पिता वचन राम उम्र 23 वर्ष चंद्रपुर, आत्मा जगमोहन उम्र 22 वर्ष चंद्रपुर, राम प्रसाद पिता बोलचू राम उम्र 55 वर्ष निवासी हरिहरपुर, विफल राम पिता लव उम्र 60 वर्ष निवासी पास दोर, मोहन उर्फ तेजू पिता रामभरोस उम्र 23 वर्ष निवासी हरिपुर शामिल है। इनके खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 93951 के उल्लंघन में अपराधियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय टंडन, विष्णु गिरी, आशीष कुमार साहू, मिलन सिंह चौहान, अशोक गुप्ता, अनिल, उपवन मंडल अधिकारी आशुतोष भगत शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!