विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन के दौरान दिये अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा
दिन-रात काम करेंगेःमुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का जो दायित्व जनता ने सौंपा,उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे…
अन्नदाता सुखी भवः के ध्येय वाक्य के साथ करेंगे काम,कहा छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी
रायपुर,22 दिसंबर 2023 (ए )। समृद्ध-सशक्त छत्तीसगढ़ बनाने हमारी सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए हम पूरी निष्ठा से रात-दिन काम करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का जो दायित्व हमें सौंपा है। उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन के दौरान दिये संबोधन में यह बात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल महोदय द्वारा दिये गये भाषण के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं। जनता ने जो विश्वास हम पर किया है उसे पूरा करने हम कटिबद्ध हैं। हर पात्र परिवार को पक्का मकान देना, शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना, उनके लिए स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं आम जनता की सुविधा के हर कार्य के लिए सरकार दिन-रात काम करेगी। छत्तीसगढ़ के अन्नदाता सुखी भवः के ध्येय वाक्य के साथ हम काम करेंगे। अन्नदाता की संतुष्टि का हम पूरा ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छठवीं विधानसभा का प्रथम सत्र कई मायने में महत्वपूर्ण है। विधानसभा में 50 नए विधायक और 19 महिला विधायक चुनकर आई हैं। हम वित्तीय प्रबंधन की बहाली कर वायदे पूरा करने के लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको आवास देने के सरोकार को हमने प्रथम कैबिनेट में ही पूरा किया है। 18 लाख आवास की घोषणा पहले ही कैबिनेट में की। यदि इस योजना को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया गया होता तो आज छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों के सर पर छत होती। यह हो नहीं पाया क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा हुआ था, अतएव इस योजना का लाभ लोगों को नहीं दिया गया। जिन लोगों को आवास योजना की पहली किश्त मिल गई थी,उनका भी भरोसा तोड़ने का काम आपने किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से किये गये सभी वायदों को पूरा करने हम उचित कदम उठाएंगे। प्रदेश की जनता के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को आज छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का अवसर जनता ने दिया है। पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व को निभाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुविख्यात कवि स्वर्गीय श्री लक्ष्मण मस्तूरिया के गीत की पंक्तियों ’मोर संग चलव रे’ को उद्यत करते हुए प्रदेश के विकास का संकल्प व्यक्त किया। सत्र के समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष ने सत्र का सफल संचालन के लिए सभी के प्रति आभार जताया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्रवाई पूरी होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की। उन्होंने कहा कि विधानसभा का अगला सत्र फरवरी माह के प्रथम सप्ताह आहुत होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में कानून का राज दिखना चाहिए सीएम का कलेक्टर और एसपी को निर्देश
सीएम साय ने कलेक्टर और एसपी की बैठक ली. कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए.। बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा,प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए. जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करें। वही राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर कहा,राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए’। राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए।
बता दें कि सीएम साय ने आज वीसी के माध्यम से कलेक्टर और एसपी की बैठक ली है। कैबिनेट विस्तार के बाद यह बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई। अफसरों को सख्त चेतावनी दी गई है। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक 9 नए मंत्रियो को ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा. डीजीपी भी बदले जा सकते है. किसी तेज तर्रार अफसर को डीजीपी नियुक्त किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने जारी किया 2485.79 करोड़ सीएम साय ने पीएम का जताया आभार
आगामी त्यौहारों और नए वर्ष को देखते हुए केन्द्र की ओर से छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रुपए की किश्त जारी की गई है। यह किश्त केन्द्र की ओर से 11 दिसम्बर 2023 को जारी की गई किश्त के अतिरिक्त है। केन्द्र सरकार से मिली इस राशि से राज्य सरकार को समाज कल्याण की योजनाओं और अधोसंरचना विकास योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केन्द्र सरकार की ओर से केन्द्रीय करों से मिली राशि में से छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि राज्य को हस्तांतरित करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह जनता से किए गए हमारे वादों को पूरा करने के हमारे प्रयासों को बल प्रदान करेगा।