कोरबा,@पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने किक बॉक्सिंग लीग के विजेताओं का किया सम्मान

Share

कोरबा,22 दिसंबर 2023 (घटती-घना)। भारत सरकार द्वारा खेल एवं खिलाडç¸यों को प्रोत्साहित करने किए गए अभिनव पहल खेलो इंडिया कार्यक्रम में अब किकबाक्सिंग खेल को भी शामिल कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि वर्ष 2021 से किक बॉक्सिंग खेल के राष्ट्रीय संघ वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता मिली। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम में किकबाक्सिंग खेल को जोड़ने हेतु लगातार पत्राचार व प्रयास किया जा रहा था। इसी तारतम्य में देश भर में 31 शहरो में खेलो में खेलो इंडिया वूमेन किकबाक्सिंग लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बिलासपुर में 18 दिसंबर 2023 को रेलवे बाक्सिंग स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया महिला किक बाक्सिंग लीग में जिले के सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के 20 महिला खिलाडç¸यों ने भाग लेते हुए 13 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 18 पदक अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में प्वाइंट फाइटिंग, किक लाइट, फुल कांटेक एवं लो किक इवेंट में जीते। विजेता,उपविजेता एवं प्रतिभागी खिलाडç¸यों के उत्साहवर्धन हेतु सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन माननीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक तथा कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने खिलाडç¸यों को संबोधित करते हुए हार और जीत दोनो का सम्मान करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने की बात कहकर उन्हें प्रोत्साहित किया।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply